फिल्म समीक्षा : नाम शबाना
फिल्म रिव्यू दमदार एक्शन नाम शबाना -अजय ब्रह्मात्मज नीरज पांडेय निर्देशित ‘ बेबी ’ में शबाना(तापसी पन्नू) ने चंद दृश्यों में ही अपनी छोटी भूमिका से सभी को प्रभावित किया था। तब ऐसा लगा था कि नीरज पांडेय ने फिल्म को चुस्त रखने के चक्कर में शबाना के चरित्र विस्तार में नहीं गए थे। हिंदी में ‘ स्पिन ऑफ ’ की यह अनोखी कोशिश है। फिल्म के एक किरदार के बैकग्राउंड में जाना और उसे कहानी के केंद्र में ले आना। इस शैली में चर्चित फिल्मों के चर्चित किरदारों के विस्तार में जाने लगें तो कुछ दिलचस्प फिल्में मिल सकती हैं। किरदारों की तैयारी में कलाकार उसकी पृष्ठभूमि के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। अगर लेखक-निर्देशक से मदद नहीं मिलती तो वे खुद से उसका अतीत गढ़ लेते हैं। यह जानना रोचक होगा कि क्या नीरज पांडेय ने तापसी पन्नू को शबाना की पृष्ठभूमि के बारे में यही सब बताया था,जो ‘ नाम शबाना ’ में है ? ‘ नाम शबाना ’ के केंद्र में शबाना हैं। तापसी पन्नू को टायटल रोल मिला है। युवा अभिनेत्री तापसी पननू के लिए यह बेहतरीन मौका है। उन्होंने लेखक नीरज पांढेय और निर्दे