Posts

Showing posts with the label आईफा

फीका रहा आईफा 2011

-अजय ब्रह्मात्‍मज शाहरुखखान से किसी ने पूछ दिया कि वे सात सालों तक आईफा में क्यों नहीं आए, तो वे बिफर गए और इसे मीडिया का दिमागी फितूर बता दिया कि हमारे न आने को वे लाबिंग से नाहक जोड़ते हैं। शाहरुख के इंकार करने के बावजूद सच्चाई तो यही है कि बच्चन परिवार का कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं था। सलमान खान और करीना कपूर लंदन में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। सैफ अली खान आाईफा रॉक्स प्रेजेंट करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर नदारद हो गए। चगमगाते सितारों में केवल शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा ही थे। बाकी तो मुंबई के टिमटिमाते तारे थे, जो सितारों की अनुपस्थिति में चमकने लगे थे। 12वां आईफा अवार्ड समारोह सितारों की मौजूदगी और प्रभाव के लिहाज से फीका रहा। अवार्ड समारोह के दिन प्रियंका के परफॉर्मेस ने ही नाक बचाई। शाहरुख घुटने की चाोट की वजह से मंच पर रंग नहीं जमा सके। उन्होंने जल्दी-जल्दी में जो स्पूफ पेश किया, वह बचकाना और बोरिंग था। रितेश देशमुख और बोमन ईरानी की जोड़ी की प्रस्तुति में जोश और विट कमजोर रहा। अब उन्हें बदलने की जरूरत है। हालांकि टोरंटों में उमड़े भारतवंशी पहुंचे स्टारों को ही देखकर आह्लादित थे