तो ऐसे बना ऐ मेरे वतन के लोगों
पहली बार यह गाना 27 जनवरी 1963 को लता मंगेशकर ने भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के सामने गाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि ये गाना बना कैसे ? बीबीसी को बताया एक ख़ास बातचीत में इस गाने को लिखने वाले कवि प्रदीप ने . कवि प्रदीप से ख़ास बातचीत की बीबीसी के नरेश कौशिक ने.हम ने चवन्नी के पाठकों के लिए इंटरव्यू को शब्दों में उतार दिया है। http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/ 2014/01/140124 _kavi_pradeep_audio.shtml कवि प्रदीप आप से मिलिए कार्यक्रम में नरेश कौशिक का नमस्कार। इस कार्यक्रम में हम हिंदी कवि और गीतकार प्रदीप के करा रहे हैं। जी हां। वही गीतकार प्रदीप जिन्होंने भारत-चीन युद्ध के बाद प्रसिद्ध गीत लिखा था ‘ ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी ’ । लेकिन प्रदीप ने हिंदी फिल्मों के लिए भी अनेक देशभक्ति गीत लिखें जो लोकप्रियता की पृष्टि से अमर है। कवि प्रदीप से मैंने ये भेंटवार्ता कुछ महीने पहले मुंबई में की थी। सबसे पहले मैंने प्रदीप जी से पूछा था- उनके - कवि जीवन का आरंभ कैसे हुआ? 0 मैं असली में अध्यापक होने वाल