तोड़ी हैं अपनी सीमाएं -शाह रूख खान
‘ रईस ’ ने कंफर्ट से बाहर निकाला : शाह रुख खान नए साल में शाह रुख खान अलग सज और धज के आ रहे हैं। वे दर्शकों को ‘ रईस ’, ‘ द रिंग ’ और आनंद एल राय की फिल्म की सौगात देंगे , जो उनके टिपिकल अवतार से अलग है। वे ऐसा क्यों और किस तरह कर पाए , पढें खुद उनकी जुबानी -अजय ब्रह्मात्मज वे बताते हैं , ’ मैंने अमूमन ऐसे किया है। हालांकि लोगों को सामयिक घटनाक्रम ही नजर आता है। ‘ रईस ’ भी उसी की बानगी है। दरअसल ‘ चेन्नई एक्सप्रेस ’, ‘ हैप्पी न्यू ईयर ’ और ‘ दिलवाले ’ साथ आ गईं थीं। हालांकि नहीं आनी चाहिए थीं। वह इसलिए कि मैंने ‘ हैप्पी न्यू ईयर ’ के बाद ‘ रईस ’ की थी। इसकी शूटिंग खत्म हो रही थी और हम हैदराबाद से ‘ दिलवाले ’ शुरू करने वाले थे। तब हम उसकी सिर्फ बल्गारिया वाले हिस्से की शूटिंग करने को थे , कि तभी ‘ फैन ’ आ गई। वह 40 दिनों की शूटिंग थी। इस बीच ‘ रईस ’ आगे खिसक गई। मेरा घुटना चोटिल हो गया। ‘ रईस ’ का 14-15 दिनों का काम बाकी रह गया। ‘ फैन ’ वीएफएक्स के चलते 11 महीने टल गई। तो कायदे से ‘ रईस ’ हैप्पी न्यू ईयर ’ के बाद ही आती , पर अब आई है। लिहाजा लोगों को लग रहा है कि