फिल्म समीक्षा # जज़्बा
-अजय ब्रह्मात्मज संजय गुप्ता की ‘ जज्बा ’ दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ सेवन डेज ’ की अधिकृत रीमेक है। दक्षिण कोरिया में यह फिल्म आठ साल पहले रिलीज हुई थी। संजय गुप्ता अपनी अनधिकृत रीमेक के लिए बदनाम रहे हैं,इस बार उन्होंने अधिकार लेकर हिंदी फिल्म बनाई है। उनकी फिल्मों में एक्शन के साथ जांबाज मर्दों की खास मौजूदगी रहती है। यहां भी एक मर्द है योहान,लेकिन इस बार एक्शन के साथ फिल्म के सेंटर में है एक महिला। अनुराधा वर्मा पेशे से वकील हैं। वह कोई भी केस नहीं हारतीं। अपनी वकालत में व्यस्त होने के साथ ही वह मां भी हैं। वह मां के सारे दायित्व निभाती हैं। आम फिल्मों की तरह निर्देशक ने यह नहीं दिखाया है कि कामकाजी महिला होने की वजह से वह पारिवारिक जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह हैं। अनुराधा वर्मा और योहान की भूमिका निभा रहे ऐश्वर्या राय बच्चन और इरफान की अनोखी जोड़ी हैरान करती है। भारतीय दर्शक दोनों ही एक्टर की पृष्ठभूमि जानते हैं और उनके करिअर ग्राफ से परिचित रहे हैं। इस फिल्म में दोनों का साथ बेमेल तो नहीं है,लेकिन दोनों की सार्वजनिक छवि फिल्म के संयुक्