रोज़ाना बाहुबली की अद्वितीय लोकप्रियता
रोज़ाना बाहुबली की अद्वितीय लोकप्रियता -अजय ब्रह्मात्मज इस सदी में ऐसी कोई भारतीय फिल्म नहीं दिखती,जिसने पूरे देश दके दर्शकों को समान रूप से आकर्षित किया हो। एसएस राजामौली की ‘ बाहुबली ’ के आरंभ और अंत के कलेक्शन ने ट्रेड पंडितों को चौंका दिया है। पूरे देश में ‘ आहुबली ’ के प्रति खुशी और उत्साह की लहर है।ऐसे दर्शक घर से निकल कर सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं,जो सालों से टीवी पर ही फिल्में देख रहे थे। बाहुबली की लोकप्रियता अद्वितीय है। उसी अनुपात में उसका कलेक्शन भी है। सभी जानते हैं कि ‘ बाहुबली 2 ’ ने 1000 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। ‘ बाहुबली ’ के इस करोड़ से सभी फिल्मकारों की सोच में मरोड़ आया है। अच्छा है कि हिंदी के निर्माता-निर्देशक भी कुछ बड़ा सोच रहे हैं। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बनारस और इलाहाबाद जाने का मौका मिला। बनारस में कंगना रनोट की ‘ मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी ’ के पोस्टा के अनाचरण के साथ फिल्म की घोषणा थी। इस अवसर पर कंगना रनोट ने दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में हिस्सा लिया और गंगा में पवित्र डुबकी भी लगाई। कमल जैन के निर्माण