रोज़ाना : रिलीज तक व्यस्त रहते हैं निर्देशक
रोज़ाना रिलीज तक व्यस्त रहते हैं निर्देशक -अजय ब्रह्मात्मज पिछले दिनों रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ‘ जग्गा जासूस ’ के निर्देशक अनुराग बसु पर भड़के हुए थे। उन्होंने अनुराग बसु की लेट-लतीफी की खिंचाई की। बताया कि फिल्म की रिलीज के दो दिन पहले तक वे पोस्ट प्रोडक्शन में लगे हुए थे। उन्होंने फिल्म किसी को नहीं दिखाई। और फिल्म रिलीज हुई तो ऋषि कपूर समेत कई दर्शकों को पसंद नहीं आई। ऋषि कपूर की शिकायत का आशय यह था कि अगर वक्त रहते शुभचिंतक फिल्म देख लेते तो वे आवश्यक सुधार की सलाह देते। तब शायद फिल्म की ऐसी आलोचना नहीं होती। कहना मुश्किल है कि क्या होता ? अगर रिलीज के पहले दिखा और ठोक-बजा कर रिलीज की सारी फिल्में सफल होतीं तो ऋषि कपूर की कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई होती। फिल्मों की सफलता-असफलता बिल्कुल अलग मसला है। उस मसले से इतर यह आज की सच्चाई है कि तकनीकी सुविधाओं के चलते निर्देशक और उनकी तकनीकी टीम अंतिक क्षणों तक फिल्म में तब्दीलियां करती रहती हैं। उनकी यही मंशा रहती है कि कोई कमी या कसर ना रह जाए। मुमकिन है इससे फिल्म को संवारने में मदद मिलती हो।