फिल्म लॉन्ड्री : ऐतिहासिक फिल्मों का अतीत
फिल्म लॉन्ड्री ऐतिहासिक फिल्मों का अतीत ( मूक फिल्मों के दौर की ऐतिहासिक फिल्मों पर एक नज़र ) - अजय ब्रह्मात्मज हाल-फिलहाल में अनेक ऐतिहासिक फिल्मों की घोषणा हुई है.इन फिल्मों के निर्माण की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है. संभवत: सबसे पहले कंगना रनोट की ‘ मणिकर्णिका ’ आ जाएगी. इस फिल्म के निर्देशक दक्षिण के कृष हैं.फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद हैं. विजयेंद्र प्रसाद ने ‘ बाहुबली 1-2' की कहानी लिखी थी. ‘ बाहुबली ’ की जबरदस्त सफलता ने ही हिंदी के फिल्मकारों को ऐतिहासिक फिल्मों के निर्माण के प्रति जागरूक और प्रेरित किया है.बाज़ार भी सप्पोर्ट में खड़ा है. करण जौहर की ‘ तख़्त ’ की घोषणा ने ऐतिहासिक फिल्मों के प्रति जारी रुझान को पुख्ता कर दिया है.दर्शक इंतजार में हैं. निर्माणाधीन घोषित ऐतिहासिक फिल्मों की सूची बनाएं तो उनमें ‘ मणिकर्णिका ’ और ‘ तख़्त ’ के साथ धर्मा प्रोडक्शन की कलंक , यशराज फिल्म्स की ‘ शमशेरा ', यशराज की ही ‘ पृथ्वीराज ’, अजय देवगन की ‘ तानाजी ’, आशुतोष गोवारिकर की पानीपत , अक्षय कुमार की केसरी , नीरज पांडे की ‘ चाणक्य ’ शामिल...