Posts

Showing posts with the label सिनेजीवन: एक कांच की दीवार है रणबीर कपूर और ऋषि कपूर के बीच

सिनेजीवन : एक कांच की दीवार है रणबीर कपूर और ऋषि कपूर के बीच, जो टूटती ही नहीं

Image
सिनेजीवन एक कांच की दीवार है रणबीर कपूर और ऋषि कपूर के बीच, जो टूटती ही नहीं    - अजय ब्रह्मात्मज राजकुमार हिरानी निर्देशिन ‘ संजू ’ 29 जून को रिलीज होगी। फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ाने के हर यत्न हो रहे हैं। इसी के तहत संजू की भूमिका निभ रहे रणबीर कपूर रविवार की दोपहर 12 बजे ट्विटर पर पहली बार लाइव बातचीत की. रणबीर कपूर बता रहे हैं कि वे फिल्म ‘ संजू ’ के बारे में कुछ खास बताएँगे। चूंकि 17 जून फादर्स डे है तो वे उसके उपलक्ष्य में भी बातें करेंगे। हम सभी जानते हैं कि रणबीर कपूर के अपने पिता ऋषि कपूर से सहज संबंध नहीं हैं। सिमी ग्रेवाल के साथ अंतरंग बातचीत में ऋषि कपूर ने स्वीकार किया था कि उनकी रणबीर कपूर से रोज़ाना नियमित बातें नहीं होतीं। वे एक ही घर में मानो कांच की दीवार के आर - पार रहते हैं। ऋषि कपूर के शब्द हैं ,’ एक शीशा है हम दोनों के बीच में। हम देख रहे हैं , लेकिन एक - दुसरे को फील नहीं कर पा रहे हैं। ’ इ