Posts

Showing posts with the label बद्रीनाथ की दुल्‍ह‍ि

युवाओं के सपने और प्रेमकहानी - शशांक खेतान

Image
शशांक खेतान -अजय ब्रह्मात्‍मज कोलकाता में जन्‍मे और नासिक में पल-बढ़े शशांक खेतान बड़े होने पर मुंबई आ गए। यहां उन्‍होंने ह्विस्लिंग वूड इंटरनेशनल से अभिनय की पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान ही उनकी समझ में आ गया था कि उन्‍हें लेखन और डायरेक्‍शन पर ध्‍यान देना चाहिए। पढ़ाई खत्‍म होने पर शशांक ने सुभाष घई को ‘ ब्‍लैक एंड ह्वाइट ’ और ‘ युवराज ’ में असिस्‍ट किया। कुछ समय तक वे नसीरूद्दीन शाह के साथ भी रहे। फिर यशराज की फिल्‍म ‘ इश्‍कजादे ’ में ऐ छोटी सी भूमिका निभा ली। ‘ हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हनिया ’ कर स्क्रिप्‍ट करण जौहर को भेजी। वह उन्‍हें पसंद आ गई। इस तरह जुलाई,2014 में ‘ हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हनिया ’ रिलीज हुई। उसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी थी। लगभीग तीन सालों के बाद फिर से उन दोनों के साथ ही वे धर्मा प्रोडक्‍शन के बैनर तले ‘ बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया ’ लेकर आ रहे हैं। इसे वे लव फ्रेंचाइजी कह रहे हैं। शशांक खेतान को पहली फिल्‍म में ही कामयाबी और शोहरत मिली। उसके बाद के तीन सालों में कुछ तो बदला होगा। शशांक नहीं मानते कि कुछ विशेष बदला है, ’ मैं वही इंसान हूं। उसी प