ई ससुरी NET NEUTRALITY है क्या बे ? -अनुभव सिन्हा
अनुभव सिन्हा का यह जरुरी लेख चवन्नी के पाठकों के लिए। इसे मैंने उनके ब्लॉग से जस का तस उठा लिया है। उन्होंने एक बड़ी जिम्मेदारी निभाई। मैा तो सिर्फ हाथ बंटा रहा हूं। उनका लिखा बांट रहा हूं। -अनुभव सिन्हा मैंने मेरे एक डायरेक्टर फ्रेंड से पूछा कि net neutrality के लिए कर क्या रहे हो। वो थोड़ा शर्मिंदा हो गया और बोला सुन तो रहा हूँ की कुछ चल रहा है पर सच कहूँ तो समझ नहीं आ रहा कि है क्या ये। मैं थोड़ा चिंता में पड़ गया। अगर पढ़े लिखे लोग अनभिज्ञ हैं तो किसी और को क्या समझ आएगा। सोचा चार लाइनें लिख देता हूँ, चार लोगों को भी समझा पाया तो काफी होगा। अंग्रेजी में काफी बातें उपलब्ध हैं नेट पे, हिंदी में कम है। मैं इंजीनियर भी हूँ और भैय्या भी सो सोचा हिंदी वाली ज़िम्मेदारी मैं निभा देता हूँ। पहली बात, इंटरनेट है क्या । दुनिया भर में हज़्ज़ारों लाखों करोड़ों कम्प्यूटर्स हैं जो आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। किसी कंप्यूटर पर संगीत है, तो किसी पर भूगोल तो किसी पर इतिहास तो किसी पर और कुछ तो किसी पर सब कुछ। ये सारा कुछ मिला कर इतना है कि आप कभी भी कुछ भी जानना चाहें त