रोज़ाना : जितनी बची है,बचा लो विरासत
रोज़ाना जितनी बची है,बचा लो विरासत -अजय ब्रह्मात्मज पिछले दिनों राज कपूर निर्मित आरके स्टूडियो में भीषण आग लगी। अभी तक कोई ठोस और आधिकारिक विवरण नहीं आया है कि इस आग में क्या-क्या स्वाहा हो गया ? स्वयं ऋषि कपूर ने जो ट्वीट किया,उससे यही लगता है कि राज कपूर की फिल्मों से जुड़ी यादें आग की चपेट में आ गईं। उन्होंने ट्वीट किया था कि स्टूडियो तो फिर से बन जाएगा,लेकिन आरके फिल्म्स की फिल्मों से जुड़ी स्मृतियों और कॉस्ट्यूम की क्षति पूरी नहीं की जा सकती। ऋषि कपूर बिल्कुल ने सही लिखा। कमी यही है कि कपूर परिवार के वारिसों ने स्मृतियों के रख-रखाव का पुख्ता इंतजाम नहीं किया था। एक कमरे में सारे कॉस्ट्यूम आलमारियों में यों ठूंस कर रखे गए थे,ज्यों किसभ् कस्बे के ड्राय क्लिनर्स की दुकान हो। हैंगर पर लदे हैंगर और उनसे लटकते कॉस्ट्यूम। पूछने पर तब के ज्म्म्ेिदार व्यक्ति ने कहा था कि कहां रखें ? जगह भी तो होनी चाहिए। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अपनी विरासत के प्रति शुरू से लापरवाह रही है। निर्माता और अभिनेता भी अपनी फिल्मों के दस्तावेज सहेजने में रुचि नहीं रखते।