गंगा के लिए प्रेम जगाना है - दीया मिर्जा
सिर्फ एक नदी नहीं है गंगा - दीया मिर्जा -अजय ब्रह्मात्मज दीया मिर्जा हाल ही में गंगा की यात्रा से लौटी हैं। वह लिविंग फूड्ज के शो ‘ गंगा-द सोल ऑफ इंडिया ’ की मेजबान हैं। यह शो 1 मई से आरंभ होगा। इस शो में दीया ने गंगा के किनारे-किनारे और कभी गंगा की धार में यात्रा की। उन्होंने गंगा के किनारे बसे गांव,कस्बों और शहरों को करीब से देखा। इस नदी की विरासत को समझा। दीया पिछले कई सालों से पर्यावरण और प्रकृति के मुद्दों से जुड़ी हुई हैं। वे इनसे संबंधित अनेक संस्थाओं की सदस्य हैं। उनकी गतिविधियों में जम कर हिस्सा लेती हैं। बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि वह संचार माध्यमों में काम कर रहे लोगों की समझ के लिए प्रकृति के गंभीर विषयों पर बैठक करती हैं। इसमें परिचित और प्रभावशाली लोग आते हैं। ऐसी बैठकों में उनकी जागरूकता बढ़ती है,जिसे वे अपने काम और संपर्क के लोगों के बीच बांटते हैं। वह कहती हैं, ’ शहरों की स्कूली शिक्षा में हम प्रकृति और पर्यावरण के बारे में पढ़ते हैं। बड़े होने पर अपनी नौकरी या कारोबार में इस कदर व्यस्त हो जाते हैं कि हम उन जानकारियों का इस्तेमाल नह