दरअसल : मोहल्ला अस्सी पर मचा विवाद

-अजय ब्रह्मात्मज पिछले कुछ समय से ‘ मोहल्ला अस्सी ’ के अनधिकृत फुटेज को लेकर विवाद चल रहा है। किसी शरारती ने कुछ दिनों पहले फिल्म के कुछ दृश्यों को जोड़ कर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया। उसे देख कर अनेक संगठन और अन्य हिमायती उठ खड़े हुए। सभी की आपत्ति है कि फिल्म के इस फुटेज में जिस तरह से गालियों का इस्तेमाल हुआ है,उससे धार्मिक भावनाओं को ठेस लगती है। बयान भी आए कि मनोरंजन के नाम पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। मामले की तह में गए बिना सभी बयान औ फैसले दे रहे हैं। सबसे पहले बात कि यी फुटेल अनधिकृत है। यह डायरेक्टर की सहमति के बगैर रिलीज हुआ है। जांच एजेंसियों को पता करना चाहिए कि यह कहां से और क्यों अपलोड किया गया है ? अभी बगैर सांप देखे सभी लाठी पीट रहे हैं। कुछ लोगों को हल्ला मचाने और सुर्खियों में आने का मौका मिल गया है। कायदे से पूरे मामले की गहन जांच होनी चाहिए कि यह फुटेज किस ने अपलोड किया ? इस फुअे ज को ट्रेलर समझने की भूल कर रहे लोगों को भी देखना और