Posts

Showing posts with the label 100 करोड क्‍लब

क्लब 100 करोड

-अजय ब्रह्मात्मज     24 दिसंबर 2008 को रिलीज हुई आमिर खान की ‘गजनी’  ने हिंदी फिल्मों के लिए 100 करोड़ क्लब का द्वार खोल दिया था। ऐसा लग रहा हे कि पांच सालों के बाद 20 दिसंबर 2013 को रिलीज हो रही आमिर खान की ‘धूम 3’ से 100 करोड़ क्लब के द्वार का विस्तार होगा। वैसे इस बार ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘कृष 3’ की कामयाबी ने इस क्लब की सदस्यता राशि बढ़ा कर 200 करोड़ कर दी है।     मजेदार तथ्य है कि अब दर्शक भी पूछने लगे हैं कि क्या रिलीज हो रही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी? डायरेक्टर और एक्टर से पत्रकारों का पहला या आखिरी सवाल यही रहता है कि क्या आप 100 करोड़ क्लब का दबाव महसूस कर रहे हैं? हालांकि सारे डायरेक्टर और एक्टर इस दबाव की सच्चाई से इंकार करते हैं, लेकिन उनकी एक ही आकांक्षा रहती है कि उनकी फिल्म जल्दी से जल्दी 100 करोड़ क्लब में चली जाए। ‘कृष 3’ की जबरदस्त कामयाबी ने तो नई लकीर खींच दी है। अब देखना है कि इस साल कोई उससे बड़ी लकीर खींच पाता है या नहीं?     जिस रफ्तार से मल्टीप्लेक्स बढ़ रहे हैं और थिएटर में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है, उस से यही लगता है कि शायद 2014 में फिल्मों का