जेड प्लस मतलब con man बनाम common man
आज जेड प्लस के निर्देशक डाॅ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी एक सवाल के जवाब में मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि con man की कहानी को आप देश के अंतिम व्यक्ति तक ले जाते हैं,लेकिन जब common man की कहानी बनती है तो क्या आप उसके साथ खड़े रहते हैं? मुझे लगता है कि इस बार आप के सामने अवसर आया है कि आप किस के साथ खड़े हैं ? देश के यबसे बड़े con man के साा या देश के common man के साथ।