Posts

Showing posts with the label संडे नवजीवन : इस साल थोडा ही बदलेगा रुपहले परदे का परिदृश्य

संडे नवजीवन : इस साल थोडा ही बदलेगा रुपहले परदे का परिदृश्य

Image
इस साल थोडा ही बदलेगा रुपहले परदे का परिदृश्य  -अजय ब्रह्मात्मज   हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का पुराना टोटका है. जनवरी के पहले हफ्ते में फिल्में रिलीज नहीं होतीँ. माना जाता है कि पहले हफ्ते में रिलीज हुई फिल्में ज्यादातर फ्लॉप होती हैं. हालाँकि बाद के हफ्तों में भी फिल्म के हिट होने की कोई गारंटी नहीं रहती , फिर भी टोटका टोटका होता है. 2019 में जनवरी के दूसरे हफ्ते में ‘ उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ’ और ‘ द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ’ जैसी फिल्मों की रिलीज से शुरुआत हो रही है. 2019 के दिसंबर तक के शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्मों की तारीखें आ चुकी हैं. सारे त्यौहार और राष्ट्रीय पर्व के हफ्ते रिजर्व हो गए हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों की घोषणा के साथ उसके रिलीज की तारीख तय कर देने के सिस्टम को ‘ रिवर्स प्लानिंग ’ का नाम दिया जाता है. इसकी सफल शुरुआत रोहित शेट्टी ने की थी. ‘ उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ’ एक हद तक पॉलीटिकल फिल्म है. पहली 2016 में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक की घटना पर आधारित है , जिसमें एक सैन्य अधिकारी स्पष्ट शब्दों में कहता है , ‘ हिंदुस्तान अब चुप न