अजय देवगन से विस्तृत बातचीत - 1
अजय देवगन से यह विस्तृत बातचीत 'शिवाय' की रिलीज के पहले हो गई थी। इसके कुछ अंश प्रकाशित हुए। इतनी लंबी बातचीत एक साथ पोस्ट कर पाना सहज नहीं है। देर करने से अच्छा है कि इसे धारावाहिक के तौर पर प्रकाशित कर दें...आज प्रस्तुत है पहला अंश। -अजय ब्रह्मात्मज -सबसे पहले शिवाय के बारे में आप जो पहले बताना चाह रहे हो? ०- शिवाय के कांसेप्ट के बारे में आपको फिल्म के वक्त पता चलेगा। मैं इस फिल्म के बारे में कहना चाहूंगा कि इस स्केल की फिल्म पहले हिंदुस्तान में नहीं बनी है। ऐसा एक्शन कभी देखने को नहीं मिला है। हमारा आइडिया सिर्फ ऐसा एक्शन करना नहीं है। आइडिया यह है कि एक्शन के साथ पारिवारिक ड्रामा और इमोशनल ड्रामा हो। इसके लिए आपको अपने कंफर्ट जोन से निकलना पड़ता है। क्योंकि आप इतनी फिल्में कर चुके होते हैं। और इतनी फिल्में बन चुकी होती हैं। एक बात होती है कि कोई कोशिश नहीं करना चाहता है। यह अलग बात है कि मेहनत तो सभी करते हैं। इसमें शुन्य से 20 डिग्री नीचे के तापमान पर हमें शूट करना था।ऐसी लोकेशन पर शूटिंग करना, जहां पर आप आसानी से पहुंच नहीं सकते हो। ऐसी जगहो...