फिल्म समीक्षा : फ्रीकी अली
स्ट्रीट स्मार्ट -अजय ब्रह्मात्मज सोहेल खान की ‘ फ्रीकी अली ’ के नायक अली और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कहानी और चरित्र में समानता है। फिलम का नायक हुनरमंद है। वह छह गेंद पर छह छक्के लगा सकता है तो गोल्फ में भी बॉल को होल में डाल सकता है। थोड़ी सी ट्रेनिंग के बाद वह गोल्फ के चैंपियन के मुकाबले में खड़ा हो जाता है। एक्टन नवाजुद्दीन सिद्दीकी हुनरमंद हैं। वे इस फिल्म में बतौर हीरो अपने समकालीनों के साथ खड़े हो गए हैं। नवाज ने पहले भी फिल्मों में लीड रोल किए हैं,लेकिन वे फिल्में मेनस्ट्रीम मसाला फिल्में नहीं थीं। मेनस्ट्रीम की फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाओं से उन्होंने पॉपुलर पहचान बना ली है। दर्शक उन्हें पसंद करने लगे हैं। लेखक व निर्देश सोहेल खान ने उनकी इस पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल किया है। उन्हें लीड रोल दिया है और साथ में अपने भार्अ अरबाज खान को सपोर्टिंग रोल दिया है। ‘ फ्रीकी अली ’ पर अलग से बात की जाए तो यह नवाजुद्दी सिद्दीकी की भी जीत की कहानी है। स्क्रिप्ट की सीमाओं के बावजूद नवाज अपनी प्रतिभा से फिल्म को रोचक बनाते हैं। उनकी संवाद अदायगी औ