Posts

Showing posts with the label फिल्म कैसे बनती है

फिल्म कैसे बनती है - ख्वाजा अहमद अब्बास

Image
हर बार जब तुम अच्छी फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदते हो तो तुम अच्छी फिल्मों के निर्माण में सहायक होते हो और जब बुरी फिल्म का टिकट खरीदते हो तो बुरी फिल्मों को बढ़ावा देते हो - ख्वाजा अहमद अब्बास ख्वाजा अहमद अब्बास ने यह बात अ।ज से तीस साल पहले 'फिल्म कैसे बनती है' में लिखी. बच्चों को फिल्म निर्माण की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी गयी यह किताब नेशनल बुक ट्रस्ट ने छापी थी. अभी तक इसके बारह संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं. पिछली बार दिल्ली प्रवास में चवन्नी ने यह पुस्तक हासिल की. सिर्फ 12 रूपए मूल्य की यह पुस्तक सभी सिनेप्रेमियों को पढ़नी चाहिए. और हां, चवन्नी महसूस करता है कि इसे रिफ्रेश या अद्यतन करने की जरूत है. इस बीच सिनेमा का तकनीकी विकास बहुत तेजी से हुअ। है. विकास के इन तत्वों को जोड़कर पुस्तक को अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है. इस पुस्तक के अध्याय हैं - 1. पर्दे का जादू 2. चलचित्र जो चलते नहीं 3. एक समय की बात है 4. अलादीन और उसका जादुई चिराग 5. सागर तट पर पिकनिक 6. छद्म गायक 7. फिल्म का संपादन 8. लाखों के लिए संगीत 9. दुल्हन का श्रृंगार 10. सिनेमा का गणित 11. फिल्म कैसे देखे...