Posts

Showing posts with the label क्‍वैंटिको

पंख पसारना चाहती हूं - प्रियंका चोपड़ा

Image
-अजय ब्रह्मात्‍मज प्रियंका चोपड़ा संजय लीला भंसाली की ‘ बाजीराव मस्‍तानी ’ में काशीबाई की भूमिका निभा रही हैं। अमेरिकी टीवी शो ‘ क्‍वैंटिको ’ की शूटिंग की व्‍यस्‍तता के कारण इस फिल्‍म के प्रमोशन में उनकी सीमित सक्रियता है। फिर भी मांट्रियल से उन्‍होंने दैनिक जागरण के अजय ब्रह्मात्‍मज से बात की। -पहला सवाल तो यही कि काशीबाई की भूमिका कैसे मिली ? 0 मैं दार्जीलिंग में ‘ मैरी कॉम ’ की शूटिंग कर रही थी। वहीं संजय सर का संदेश मिला कि वे मिलना चाहते हैं। उनके लेखक प्रकाश भाई ने मुझे नैरेशन दिया। मुझे काशीबाई का किरदार इसलिए अच्‍छा लगा कि उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। बाजीराव और मस्‍तानी के बारे में सभी जानते हैं। किसी ने सोचा ही नहीं कि काशी का क्‍या हुआ ? मेरे पास कोई रेफरेंस पाइंट नहीं था कि उनके दिल पर क्‍या बीती होगी ? उनके बारे में रहस्‍य बना हुआ है। -किस तरह का रहस्‍य है ? 0 बाजीराव के बारे में सभी जानते हैं कि वह अराजेय योद्धा था। मस्‍तानी की प्रेमकहानी भी लोग जानते हैं। बाजीराव घर तो आते होंगे। तब क्‍या होता था ?  उनकी पर्सनल लाइफ कैसी थी ? संजय सर ने

लेवल ऊंचा ही रखा - प्रियंका चोपड़ा

Image
-अजय ब्रह्मात्‍मज       प्रियंका चोपड़ा इस मायने में खास हो गई हैं कि वह हिंदी फिल्‍मों की अगली कतार में होने के साथ ही विदेश की धरती पर भी अपनी पहचान बना रही है। अमेरिका के शहरों में होर्डिंग और बिलबोड्र पर वह दिख रही हैं। हिंदी सिनेमा के परिचित चेहरे को अमेरिका में देख कर आप्रवासी भारतीय गर्व महसूस कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा का टीवी शो ‘ क्‍वैंटिको ’ इसी महीने 27 सितंबर से प्रसारित होगा। भारत में यह 3 अक्‍टूबर से देखा जा सकेगा। पिछले दिनों ‘ बाजीराव मस्‍तानी ’ के शूट के लिए आई प्रियंका चोपड़ा ने दैनिक जागरण के पाठकों के लिए अपने अनुभव शेयर किए।       मैं अभी मांट्रियाल में शूटिंग कर रही हूं। हम पूरा सीजन वहां कर रहे हैं। अब तक एपीसोड 4 पर ही पहुंचे हें। वापस जाकर 5वें की शूटिंग आरंभ करूंगी। यूं समझें कि ‘ बाजीराव मस्‍तानी ’ और ‘ क्‍वैंटिको ’ के बीच भागदौड़ चल रही है।        मेरे लिए बड़ा अचीवमेंट है कि मैं हिंदी फिल्‍मों और इंटरनेशनल असाइनमेंट के बीच बैलेंस बना कर चल रही हूं। दूसरी बात है कि मैं जिस तरह का काम विदेश में करना चाह रही थी,वैसा कर पा रही हूं।