अच्छाई से बड़ी कोई चीज नहीं - भूमि पेडणेकर
अच्छाई से बड़ी कोई चीज नहीं-भूमि पेडणेकर -अजय ब्रह्मात्मज ‘ टॉयलेट एक प्रेम कथा ’ में भूमि पेडणेकर की बहुत तारीफ हो रही है। इस तारीफ से उनकी मां खुश हैं। भूमि के फिल्मों में आने के बाद से मां की ख्वाहिश रही कि बेटी को जया भदुड़ी,शबाना आजमी और स्मिता पाटिल की कड़ी की अभिनेत्री माना जाए। ऐसा प्यार मिले। - कैसे एंज्वॉय कर रहे हो आप ‘ टॉयलेट एक प्रेम कथा ’ की कामयाबी और उसमें अपने काम की तारीफ से ? 0 मैं तो एकदम से सन्न रह गई थी। मेरी पहली फिल्म छोटी थी। मैंने पहली बार प्रमोशन में ऐसे हिस्सा लिया। बड़े पैमाने पर सब कुछ चल रहा था। समझने की कोशिश कर रही थी कि मेरे साथ क्या हो रहा है ? अब संतोष का एहसास है। फिल्म और मेरा काम लोगों को पसंद आया। दूसरे हफ्ते से मैं थिएटरों में जाकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं देख-सुन रही हूं। - किन दृश्यों में दर्शक ज्यादा तालियां बजा रहे हैं ? 0 सेकेड हाफ में मेरा एक मोनोलॉग है। जहों दादी मो के सामने गांव की औरतों को कुछ बता रही हूं। इंटरवल सीन है। जब केशव को डेटॉल लगा रही हूं। फिल्म के संदेश के साथ हमारी प्रेम कहानी के दृश्यो