Posts

Showing posts with the label बलवंत गार्गी

रेशमा - बलवंत गार्गी

Image
रामकुमार सिंह और प्रेमचंद गांधी ने इस संस्‍मरण की तारीफ की है। मुझे भी यह संस्‍मरण भिगो गया। चवन्‍नी  के पाठकों के लिए नीलम शर्मा 'अंशु' के ब्‍लॉग 'संस्‍कृति सेतु' से साभार ले रहा हूं।  ( पंजाबी के जाने-माने लेखक बलवंत गार्गी साहब ने अलग-अलग क्षेत्रों की शख्सीयतों पर रेखाचित्र लिखे हैं , यहाँ प्रस्तुत है रेशमा पर लिखा उनका बेहद प्यारा सा रेखाचित्र ।) रेशमा  0     बलवंत गार्गी पंजाबी से अनुवाद     :          नीलम शर्मा  ‘ अंशु '            पिछले साल रेशमा अचानक पाकिस्तान से नई दिल्ली आई। किसी को इस विष्य में पता नहीं था। बस , राजकुमारी अनीता सिंह को बंबई से फोन आया कि पाँच बजे प्लेन पहुँच रहा है , वह रेशमा को एयरपोर्ट पर मिले।        कपूरथले के शाही घराने की राजकुमारी अनीता सिंह राजा पद्मजीत सिंह की लाडली बेटी है। मोटी स्याह आँखें , घने काले स्याह बाल , चंपई रंग , वह दिल्ली की सांस्कृतिक महफ़िलों की शान है। हर बड़ा संगीतकार तथा गायक – विलायत खां , रवि शंकर , किशोरी अमोनकर , परवीन सुल्ताना , मुनव्वर अली खां , पाकिस्तान से आए गुला