Posts

Showing posts with the label काला कोडी

कोएक्‍टर से प्रतिस्‍पर्धा नहीं करता-दीपक डोबरियाल

Image
कोएक्‍टर से प्रतिस्‍पर्धा नहीं करता-दीपक डोबरियाल -अजय ब्रह्मात्‍मज पिछले दिनों आई ‘ हिंदी मीडियम ’ में उन्‍होंने श्‍याम प्रकाश की भूमिका से दर्शकों को रुला कर उनका दिल जीता। दीपक डोबरियाल ने इसके पहले ‘ तनु वेड्स मनु ’ की दोनों फिल्‍मों में दर्शकों कां हंसने का मौका दिया था। रुलाने और हंसाने की इस काशिश में दीपक विभिन्‍न किरदारों के साथ पर्दे पर आना चाहते हैं। उनकी दो फिल्‍में जल्‍द ही दर्शकों के बीच होंगी। - कौन कौन सी फिल्‍में आ रही हैं आप की ? 0 अक्षत वर्मा की ‘ काला कांडी ’ आएगी। उन्‍होंने इसके पहले ‘ डेहली बेली ’ लिखी थी। वे अलग तरह से सोचते और लिखते हैं। फिल्‍ममेकिंग भी उनकी अलग है। उसके पहले रंजीत तिवारी की ‘ लखनऊ सेंट्रल ’ आ जाएगी। इसके निर्माता निखिल आडवाणी हैं। उसमें फरहान अख्‍तर मेन लीड में हैं। वह कैदियों के बैंड ग्रुप पर है। एक और फिल्‍म की है ‘ कुलदीप पटवाल ’ । - ‘ काला कांडी ’ के बारे में अभी क्‍या बता सकेंगे ? 0 ‘ काला कांडी ’ एक शहर की कहानी है।  उस शहर की एक रात की कहानी है। उसमें तीन कहानियां एक साथ आगे बढ़ती हैं। बररिश की रात है। रोमांस