Posts

Showing posts with the label रोज़ाना] दर्शकों के समर्थन से कामयाब ‘हिंदी मीडियम’

रोज़ाना : दर्शकों के समर्थन से कामयाब ‘हिंदी मीडियम’

Image
रोज़ाना दर्शकों के समर्थन से कामयाब ‘ हिंदी मीडियम ’ -अजय ब्रह्मात्‍मज पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘ हिंदी मीडियम ’ और ‘ हाफ गर्लफ्रेंड ’ की कहानियां एक-दूसरे की पूरक की तरह दर्शकों के बीच आईं। साकेत चौधरी के निर्देशन में बनी ‘ हिंदी मीडियम ’ में इरफान और सबा कमर मुख्‍य भूमिकाओं में थे। इस फिल्‍म दीपक डोबरियाल ने भी एक अहम किरदार निभाया है। दिल्‍ली के परिवेश में रची इस कहानी में नायक बने इरफान अपनी बीवी सबा कमर के दबाव में आकर बेटी का एडमिशन हाई-फाई अंग्रेजी स्‍कूल में करवाना चाहता है। इसके लिए उसे झूठ और प्रपंच का भी सहारा लेना पड़ता है। दूसरी फिल्‍म तो चूतन भगत के उपन्‍यास ‘ हाफ गर्लफ्रेंड ’ पर आधारित है। इसका नायक अर्जुन कपूर अंगेजी न बोल पाने की वजह से थोड़ी दिक्‍कत में है। वह अंग्रेजी से आतंकित नहीं है,लेकिन अंग्रेजी नहीं जानने की वजह से उसकी जिंदगी में अड़चनें आती हैं। एक ही दिन रिलीज हुई दोनों फिल्‍मों का वितान और परिवेश अलग है। उनके किरदार अलग हैं। ‘ हिंदी मीडियम ’ ठेठ दिल्‍ली से आज की दिल्‍ली के बीच पसरी है। आज की दिल्‍ली में समा चुकी अंग्रेजी मानसिकता...