कागजों पर बन जाती है फिल्म -शुजीत सरकार
 
           -अजय ब्रह्मात्मज   चर्चित और मशहूर निर्माता-निर्देशक शुजीत सरकार ‘ पिंक ’  के भी निर्माता हैं। ‘ पिंक ’  का निर्देशन अनिरूद्ध राय चौधरी ने किया है। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। बांग्ला में पांच फिल्में बना चुके अनिरूद्ध को शुजीत सरकार अपने बैनर राइजिंग सन फिल्म्स में यह मौका दिया है। यह उनके बैनर की पहली फिल्म है,जिसका निर्देशन उन्होंने नहीं किया है। फिर भी अपने बैनर के क्रिएटिव हेड होने की वजह से ‘ पिंक ’  के निर्माण के हर पहलू में उनका हस्तक्षेप रहा है। वे बेधड़क कहते हैं, ’  मैं अपनी फिल्मों में हस्तक्षेप करता हूं। बैनर के साथ मेरा नाम जुड़ा है। मेरे बैनर के प्रति दर्शकों का एक विश्वास बना है। मैं नहीं चाहूंगा कि मैं किसी फिल्म पर ध्यान न दूं और वह दर्शकों को पसंद न आएं। सभी जानते हैं कि मेरी फिल्में क्वालिटी एंटरटेनमेंट देती हैं। ‘   अनिरूद्ध राय चौधरी निर्देशित ‘ पिंक ’  के बारे में वे कहते हैं, ’  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन हैं। तापसी पन्नू,कीर्ति कुल्हारी और तीन लड़कियां हैं। तीनों वर्किंग वीमैन हैं। इस फिल्म में दिल्ली का बैकड्राप है। अनिरूद्...
