दरअसल : फिर से आमने-सामने शाह रुख और भंसाली
-अजय ब्रह्मात्मज खोजबीन की जाए तो यह पता चल जाएगा कि शाह रुख खान और संजय लीला भेसाली में से किस ने पहले घोषणा की थी कि उसकी फिल्म 18 दिसंबर,2015 को रिलीज होगी। फिलहाल स्थिति यह है कि शाह रुख खान की ‘ दिलवाले ’ और संजय लीला भंसाली की ‘ बाजीराव मस्तानी ’ एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। मजेदार तथ्य यह भी है कि दोनों की फिल्मों को उनके नाम से ही जाना जाता है,जबकि शाह रुख खन अपनी फिल्म के निर्माता और अभिनेता हैं और संजय लीला भंयाली निर्माता होने के साथ निर्देशक हैं। पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था। 9 नवंबर,2007 को रिलीज हुई ‘ ओम शांति ओम ’ और ‘ सांवरिया ’ को भी उनके नाम से ही जाना गया था। उन्हें उनकी टक्कर के रूप में देखा गया था। यह दो बड़े नामों के आमने-सामने आने की वजह से हुआ था। वही अब भी हो रहा है। इस बार ‘ दिलवाले ’ के निर्देशक रोहित शेट्टी है और ‘ बाजीराव मस्तानी ’ के अभिनेता रणवीर सिंह हैं। इस टक्ककर में उनदोनो का कोई तजक्र नहीं है। यह भी रोचक है कि पिछली बार शाह रुख खान की नायिका थीं दीपिका पादुकोण। इस बार वह टक्कर में आ रही फिल्म की नायिका हैं। इन दोनो