बोलती तस्वीर : यश चोपड़ा और एआर रहमान
इस तस्वीर में ऑस्कर विजेता एआर रहमान के साथ सालों से फिल्म नहीं बना रहे यश चोपड़ा खड़े हैं। रहमान की बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ कह रही है। यश चोपड़ा विनम्र से अधिक विवश दिख रहे हैं।क्या आप भी कुछ कहना चाहेंगे ?