पब्लिक सब जानती है : जॉन अब्राहम
-अजय ब्रह्मात्मज खान त्रयी और कपूर हीरो सरीखा स्टार कद रखते हैं जॉन अब्राहम। वे मार्केटिंग के स्टूडेंट रहे हैं और उसका बखूबी इस्तेमाल अपनी फिल्मों में कर रहे हैं। बतौर एक्टर तो उन्होंने खुद को स्थापित किया ही है, फिल्ममेकर के तौर पर भी वे एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुके हैं। -अजय ब्रह्मात्मज इस फिल्म को लेकर आप को नहीं लगता कि आप थोड़े ज्यादा प्रो-मार्केटिंग हो गए हैं? मैं यह बताना चाहता हूं कि पहले तो इन सारे प्रमोशन में मैं बिलीव नहीं करता। मैं इतना अग्रेसिव हूं या एक्साइटेड हूं, क्योंकि मुझे पता है कि यह फिल्म क्या है? फिल्म इतनी अच्छी बनी है कि मैं जरूरत से ज्यादा अग्रेसिव और एक्साइटेड हो गया हूं। अब उस एक्साइटमेंट में मैं लोगों को इस फिल्म के बारे में बताना चाहता हूं। यह चीज अब प्रमोशन में रुपांतरित हो रही है तो बहुत अच्छी बात है। नहीं हो रहा है तो कोई बात नहीं, क्योंकि मेरे हिसाब से अजय जी और यह फैक्ट है कि पब्लिक डिसीजन पहले ही बना लेती है फिल्म का प्रोमो देखकर। उसके बाद उन्हें फस्र्ट प्रोमो अच्छी लगी हो तो वे फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचते हैं। अगर आप मार्केटिंग और करें तो फि