Posts

Showing posts with the label राजस सहेब

हिंदी टाकीज 2(10) : बचपन सिनमा और सनी देओल : राजा सहेब

Image
राजा साहेब मैंने फिल्ममेकिंग की पढाई की है डिजिटल अकेडमी सॆ ।पिछले 3 साल सॆ मुम्बई में हूँ ।डाइरेक्शन में काम ढूंढ़ता हूँ । कुछ छोटी फिल्मों में अस्सिस्टेंट डाइरेक्टर भी रहा ।खुद की एक शॉर्ट फ़िल्म भी बनाई है encounter नाम सॆ youtube पर है ।सिनेमा में गहरी रुचि है ।लेखन अच्छा लगता है । बचपन ,सिनेमा और सनी देओल   स्वेल्बेस्टर स्तेल्लोंन   और आर्नोल्ड स्च्वान्ज़ेगेर कौन है ? क्या करता है?   हमें पता   ना था | सालों बाद में , नाम सुनने को मिला | मगर पता लगाना उतना ही मुश्किल जितना की इनका नाम उच्चारण करना | हम गाँव के देशी लोग थे | गोरे चेहरे (विदेशी) तब   हमारे दिमाग में घुसते नहीं थे ,ना ही कोई   कोशिश भी करता था |   तब हमारे , हम लोग का अपना सुपर हीरो ,हीमैन इत्यादि सिर्फ़ सनी देओल था | हम इससे काफी खुश थे | सबसे ताक़तवर ,साहसी और ज़िगर वाला साथ में कभी कभी बेहद मज़ाकिया और मासूम | वो ज़माना वीडियो होम सिस्टम (वीएच्एस) का था |कुछ संपन्न घरों में ही वीसीआर   या वीसीपी (वीडियो केसेट प्लेयर/ रेकॉर्डर ) पाया जाता   वो भी जिनका घर बाज़ार में होता ,ज़ी टी .वी देखने का सौभाग्य भी इन