बॉम्बे वेल्वेट का हिंदी पोस्टर और आम हिंदुस्तानी गीत के बोल
हिंदी पत्रकारों और पत्र-पत्रिकाओं की सुविधा के लिए बॉम्बे वेल्वेट का हिंदी पोस्टर। अभी तक आप जिस भी तरीके से फिल्म का नाम लिखते रहे हों। आगे से इसका नाम बॉम्बे वेल्वेट ही लिखें तो नाम की एकरूपता बनी रहेगी। साथ में पेश ही इसी फिल्म के एक गीत के बोल.... बाॅम्बे वेल्वेट मूल गीत रोमन हिंदी-अमिताभ भट्टाचार्य लिप्यंतरण हिंदी- रामकुमार सिंह आम हिंदुस्तानी धोबी का कुत्ता जैसे, घर का ना घाट का पूरी तरह ना इधर का ना उधर का सुन बे निखट्टू तेरा वही तो हाल है जिंदगी की रेस में, जो मुंह उठा के दौड़ा जिंदगी ने मारी लात पीछे छोड़ा, तू है वो टट्टू गधे सी जिसकी चाल है प्यार में ठेंगा, बार में ठेंगा, क्योंकि बोतल भी गोरों की गुलाम है रूठी है महबूबा, रूठी रूठी शराब है आम हिंदुस्तानी तेरी किस्मत खराब है आसमान से यूं गिरा खजूर पै तू अटका तेरे हालात ने उठाके तुझको पटका की ऐसी चंपी कि तेरे होश उड़ गए बेवफाई देख के ना आई तुझको हिचकी चौड़ी छाती तेरी चुटकियों में पिचकी गम की पप्पी मिली तो बाल झड़ गए प्यार मे