Posts

Showing posts with the label ugly

समाज के सड़ांध का आईना है – ugly : मृत्युंजय प्रभाकर

Image
-मृत्युंजय प्रभाकर ‘ ugly ’ क्या है? यह सवाल पूछने से बेहतर है कि यह पूछा जाए कि क्या ‘ ugly ’ नहीं है? जिस समाज में हम रहते हैं उस समाज में हमारे आस-पास नजर दौडाएं तो ऐसा क्या है जो अपने ‘ ugly ’ रूप में हमारे सामने नहीं है? बात चाहे मानवीय संबंधो कि हो, सामाजिक संबंधों कि या आर्थिक संबंधों की, ऐसा कुछ भी नहीं है जो अपने विभीत्स रूप को पार नहीं कर गया हो. समाज और मनुष्य को बनाने और जोड़े रखने वाले सारे तंतु बुरी तरह सड चुके हैं और यही हमारे समय और दौर कि सबसे बड़ी हकीक़त है. ‘ प्यार ’ , ‘ दोस्ती ’ , ‘ माँ ’ , ‘ बाप ’ , ‘ संतान ’ जैसे भरी-भरकम शब्द अब खोखले सिद्ध हो गए हैं. जाहिर है समाज बदल रहा है, उसके मूल्य बदल रहे हैं इसलिए शब्दों के मायने भी बदल रहे हैं. शब्द पहले जिन मूल्यों के कारण भारी रूप धरे हुए थे वे मूल्य ही जब सिकुड़ गए हों तो उन शब्दों कि क्या बिसात बची है. अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘ ugly ’ समाज के इसी सड़ांध को अपने सबसे विकृत रूप में सामने लाने का काम करती है.              अकादमिक दुनिया से लेकर बह...