छोटे किरदारों ने दी बड़ी पहचान - स्वरा भास्कर
-अजय ब्रह्मात्मज सूरज बड़जात्या की ‘ प्रेम रतन धन पायो ’ में स्वरा भास्कर हैं। उन्होंने इस फिल्म में सलमान खान की बहन की भूमिका निभाई है। ‘ माधोलाल कीप वाकिंग ’ से ‘ प्रेम रतन धन पायो ’ तक का स्वरा का सफर उल्लेखनीय है,क्योंकि इसे उन्होंने अपनी भूल-चूक और समझदारी से हासिल किया है। इस बीच उन्हें ‘ नील बटे सन्नाटा ’ के लिए चीन के फूचओ शहर में आयोजित सिल्क रोड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला। अपनी आगामी फिल्मों की तैयारी के साथ वह इन दिनों दूरदर्शन के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘ रंगोली ’ की मेजबानी भी कर रही हैं। - ‘ रंगोली ’ से कैसा एसोशिएसन है ? 0 हमारे घर में केबल बहुत देर से लगा था। बचपन में दूरदर्शन के कार्यक्रम ‘ चित्रहार ’ , ’ सुपरहिट मुकाबला ’ और ‘ रंगोली ’ ही मेरा हिंदी फिल्मों का कनेक्शन था। फिल्मी गानों का एक आकर्षण तो रहा ही है। हाल ही में डीडी ने मुझे इसकी मेजबानी के लिए अप्रोच किया तो बेहद खुशी हुई। वे इसे नए लुक और कनेक्ट के साथ पेश करना चाहते हैं। मुझे अच्छा लगा कि उन्होंने मुझे चुना। डीड