Posts

Showing posts with the label श्रीदेवी की मौत : सत्ता का तमाशा

श्रीदेवी की मौत : सत्ता का तमाशा

Image
श्री -चंद्र प्रकाश झा लोकप्रिय फिल्म अदाकारा श्रीदेवी 24 फरवरी को दुबई में गुजर गईं। वह एक परिजन के ब्याह में शरीक होने दुबई गई थीं. वहां एक बड़े होटल में ठहरी हुई थीं . उसी होटल के अपने कमरे के बाथरूम के बाथटब में कथित तौर पर डूब जाने से उनकी मौत हो गई . किसी ने कहा कि वह शराब के नशे में थीं. किसी ने कहा कि उनकी मौत बाथटब में ही दिल का दौरा पड़ने से हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभी भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सदस्य सब्रमणियम स्वामी ने शगूफा छोड़ा कि उनकी ह्त्या की  गई होगी। किसी  की भी मौत की खबर कष्टकारी होती है , ख़ास कर तब जब कि उनका ख़ास व्यक्तित्व हो। मृत्यु के समय श्रीदेवी की उम्र महज 55 वर्ष थी. उनका पूरा जीवन बड़ा ही संघर्षकारी था .उन्होंने सिर्फ चार वर्ष की आयु में 1967 में तमिल फिल्म , ' कंदन करूनेई ' में बाल- कलाकार के रूप में अभिनय शुरू किया था. उन्होंने   2017 में अपनी 300 वीं फिल्म , मॉम में अभिनय किया था. वह भारत की संभवतः एकमेव अभिनेत्री  रहीं जिन्हें बॉलीवुड की हिन्दुस्तानी फिल्मों के अलावा दक्षिण भारत की सभी भाषाओं , तमिल , तेलुगु , कन्न