रोज़ाना : फ्लेवर,फन और ज्वॉय
रोज़ाना फ्लेवर,फन और ज्वॉय -अजय ब्रह्मात्मज गौर किया होगा...इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के पहले लुक और नाम की घोषणा दो पोस्टरों के साथ की थी। बाद में दोनों पोस्टर को एक पोस्टर में डाल कर पूरा नाम लिखा गया। इस फिल्म के नाम की चर्चा अभी तक नहीं थमी है। कुछ इसे इम्तियाज अली की पुरानी फिल्म से प्रेरित मानते हैं तो कुछ इसे लेखक-निर्देशक(इम्तियाज स्वयं) की सोच और कल्पना का दिवालियापन समझ रहे हैं। यह नाम चल तो रहा है,लेकिन गति नहीं पकड़ सका है। ‘ जब हैरी मेट सेजल ’ की संपूर्णता टुकड़ों में ही अपनी प्रेम कथा परोसेगी। हाल ही में ‘ जब हैरी मेट सेजल ’ के मिनी ट्रेलर जारी किए गए। इस ट्रेलर को जारी करने के दो दिन पहले इम्तियाज अली और शाह रूख खान मीडिया से मिले थे। उन्होंने प्रायवेट स्क्रीनिंग के दौरान अपनी बातें रखी थं और बताया था कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। दो-तीन छोटी झलकियों के बाद एक गाना जारी किया जाएगा। कोशिश यह है कि दर्शक फिल्म के फ्लेवर,फन और ज्वॉय के लिए तैयार हो सकें। इम्तियाज अली इसे नए मिजाज की फिल्म मानते हैं,इसलिए पारंपरिक