Posts

Showing posts with the label बुड्ढा होगा तेरा बाप

बुड्ढा कहना होगा पाप

Image
-अजय ब्रह्मात्‍मज 68 की उम्र और हिंदी फिल्मों का नायक!!! किसी फिल्म में मुख्य या शीर्ष भूमिका निभाना और बात होती है, लेकिन हिंदी फिल्म का नायक होने का खास मतलब होता है। इसका अर्थ है मसाला फिल्मों के लिए जरूरी वे सारी हरकतें करना, जिन्हें देखकर आम दर्शक खुश होता है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में किसी उम्रदराज अभिनेता ने ऐसी भूमिका नहीं निभाई होगी। कुछ लोग कह भी सकते हैं कि इस बुढ्डे को क्या हो गया है? श् श् श् श.. 'बुढ्डा होगा तेरा बाप'.. यह तो अमिताभ बच्चन हैं। सचमुच 68 साल के इस बुजुर्ग अभिनेता का नाम और छवि दिमाग में आने पर अभी तक तो किसी बूढ़े व्यक्ति या अभिनेता का एहसास नहीं होता। पर्दे पर अमिताभ बच्चन की छवि चिरयुवा है। उसे उम्र नहीं छू सकती। अमिताभ बच्चन एक अंतराल के बाद एक्शन प्रधान फिल्मों में आ रहे हैं। तेलुगू फिल्मों के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ उनके प्रशंसक हैं। उन्होंने राम गोपाल वर्मा से आग्रह किया था कि अमिताभ बच्चन से मिलवा दें। वे उनके साथ एक फिल्म करना चाहते थे। इस फिल्म में आठवें-नौवें दशक के अमिताभ बच्चन को वे फिर से पर्दे पर लाना चाहते थे। अमिताभ बच्चन और पुरी जगन

फिल्‍म समीक्षा : बुड्ढा होगा तेरा बाप

Image
अपनी छवि को निभाते अमिताभ -अजय ब्रह्मात्‍मज वीजू और कोई नहीं विजय ही है। दशकों पहले हिंदी सिनेमा में इस किरदार को हमने कई फिल्मों में देखा है। अलग-अलग फिल्मों में अमिताभ बच्चन ही रुपहले पर्दे पर विजय को जीवंत करते थे। एंग्री यंग मैन विजय.. नाइंसाफी के खिलाफहक के लिए लड़ता-जूझता विजय रोमांटिक होने पर नाचता-गाता भी था और हल्के-फुल्के मूड में हंसी-मजाक भी करता था। उसकी ढिशुम औ ढिंच क्यों के दर्शक दीवाने थे। वह हर फिल्म मेंविजयी होता था। विजय के विभिन्न रूपों को मिलाकर इक इमेज बनी थी, जो पूरी तरह से फिल्मी होने के बावजूद देश की लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा बन गई थी। इसी विजय ने बीसवीं सदी के मशहूर पॉपुलर आइकॉन अमिताभ बच्चन का निर्माण किया। विजय की छवि और अभिनेता अमिताभ बच्चन के युगल प्रभाव को पुरी जगन्नाथ ने वीजू नाम दिया है, जिसे हम बुड्ढा होगा तेरा बाप में देख रहे हैं। बुढ्डा होगा तेरा बाप किवदंती बन चुके अमिताभ बच्चन की इमेज की पुनर्कथा है, जिसे पुरी जन्नाथ ने रोचक तरीके से एक फिल्म का रूप दिया है। मजेदार तथ्य है कि अपनी इमेज को लेकर बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने

पहली झलक : बुड्ढा होगा तेरा बाप

http://www.youtube.com/watch?feature=player_embedded&v=Z7g_0naxTjI#at=14