दरअसल : यंग एडल्ट के लिए फिल्में
दरअसल... यंग एडल्ट के लिए फिल्में -अजय ब्रह्मात्मज ‘ बृजमोहन अमर रहे ’ , ’ अभी और अनु ’ , ’ आश्चर्यचकित ’ , ’ अज्जी ’ , ’ नोबलमैन ’ , ’ द म्यूजिक टीचर ’ , ’ कुछ भीगे अल्फाज ’ , ’ हामिद ’ ... उन कुछ फिल्मों के नाम हैं,जो अगले महीने से हर महीने रिलीज होंगी। योजना है कि दर्शकों तक ऐसी फिल्में आएं,जो कथ्य के स्तर पर गंभीर हैं। कुछ कहना चाहती हैं। अच्छी बात है कि इन सारी फिल्मों की योजना 18 से 30 साल के दर्शकों को धन में रख कर बनाई गई है। एक सर्वे के मुताबिक पहले दिन फिल्म देखने आए दर्शकों में से 64 प्रतिशत की उम्र 24 साल से कू होती है। सिनेमाघरों में युवा दर्शक जाते हैं। इस समूह के दर्शक विश्व सिनेमा से परिचित हैं। अगर उन्हें फिल्म पसंद नहीं आती है तो बड़े से बड़े लोकप्रिय सितारों की भी फिल्में बाक्स आफिस पर औंधे मुंह गिरती हैं। ऊपर उल्लिखित सभी फिल्मों का निर्माण यूडली फिल्म्स कर रही है। यूडली फिल्म्स मूल रूप से सारेगाम म्यूजिक कंपनी की नई फिल्म निर्माण कंपनी है। एक अर्से की खामोशी के बाद फिल्म निर्माण में सारेगामा का उतरना अच्छी खबर है। हिंदी फ