रोज़ाना : ‘बोर्डर के 20 साल
रोज़ाना ‘ बोर्डर के 20 साल -अजय ब्रह्मात्मज 20 सालों पहले 13 जून 1997 को जेपी दत्ता निर्देशित ‘ बोर्डर ’ रिलीज हुई थी। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय बीकानेर के पास लोंगोवाल सीमांत पर हुई मुठभेड़ में भारतीय सैनिकों की इस शौर्यगाथा को देश के दर्शकों ने खूब सराहा था। 1997 में बाक्स आफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली राष्ट्रीय भावना की इस फिल्म के साथ देश के दर्शकों का भावनात्मक रिश्ता है। हम इसे भारत के विजय प्रयाण के प्रतीक के रूप में भी देखते हैं। पिछले साल रक्षा मंत्रालय और फिल्म समारोह निदेशालय ने आजादी की 70 वीं सालगरिह की शुरुआत के मौके पर पिछले साल ‘ बोर्डर ’ का विशेष प्रदर्शन किया था। ‘ बोर्डर ’ को कुल 62 पुरस्कार मिले थे। पिछले रविार को जेपी दत्ता ने ‘ बोर्डर ’ के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यूनिट और मीडिया के सदस्यों को याद किया। उन्होंने इस मौके पर ट्राफी बांटी। फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल शहर से बाहर होने की वजह से नहीं पहुंच सके। सुनील शेट्टी,जैकी श्राफ,पूजा भट्ट ने इस मौके पर ‘ बोर्डर ’ के निर्माण के दिनों को याद किया