‘अकीरा’ का अर्थ है सुंदर शक्ति - सोनाक्षी सिन्हा
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhvnTGGw2YeYKyS9U5vMoS08ucHdmGXCVLn_s6eqSdWdhBTVc3uzh0puT8FB_iqJn66JHX7ZDyogCCOg2dLYiPtP8XkSet9MHruQvav2x6cc8-lMqjfr7s4ygQb7rTD59hkXjLGdJ2PTYw/s320/sonakshi+sinha+31+aug+16.png)
-अजय ब्रह्मात्मज अपनी पीढ़ी की कामयाब अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा में कुढ ऐसी बातें हैं कि वह दूसरी समकालीन अभिनेत्रियों की तरह चर्चा में नहीं रहतीं। ‘ दबंग ’ 2010 में अई थी। पिछले छह सालों में सोनाक्षी सिन्हा ने 15 से अधिक फिल्में की हैं और उनमें से ज्यादातर हिट रही हैं। कल उनकी ‘ अकीरा ’ आ रही है। इस फिल्म के पोस्टर और प्रचार में वह किक मारती दिखाई पड़ रही हैं। उनसे यह मुलाकात मुंबई के महबूब स्टूडियों में उनके वैनिटी वैन में हुई। - ‘ अकीरा ’ साइन करने की वजह क्या रही ? 0 मुझे इस फिल्म में अपना कैरेक्टर अच्छा लगा। थ्रिलिंग और एंटरटेनिंग फिल्म होने के साथ ही इस फिल्म में एक सेदंश भी है। फिल्म के डायरेक्टर मुर्गोदास देश के बड़े एक्श फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने इस फिल्म का मुझे ऑफर दिया। मुझ पर उनका विश्वास भी प्रेरक रहा। मेरे लिए यह बहुत बड़ी रात रही। -क्या बताया था उन्होंने ? 0 ‘ हॉलीडे ’ में मेरे काम और एक्शन से वे प्रभावित थे। उन्होंने तभी कहा था कि वे मेरे साथ अगली हिंदी फिल्म बनाएंगे। यह मेरे अभी तक के करिअर का सबसे चैलेंजिंग रोल...