शाह रुख खान और आनंद एल राय की जोड़ी का कमाल
-अजय ब्रह्मात्मज कल यानी 1 जनवरी 2018 दिन सोमवार को शाम पांच बजे शाह रुख खान और आनंद एल राय अपनी निर्माणाधीन अनाम फिल्म के नाम की घोषणा करेंगे। यह भी संकेत मिला है कि वे फिल्म की झलकी भी दिखाएंगे। इस अनाम फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों के बीच नाम की जिज्ञासा है। चूंकि फिल्म का हीरो मेरठ का बौना है,इसलिए सभी मान रहे हैं कि फिल्म का नाम ड्वार्फ भी हो सकता है। इन दिनों अंग्रेजी नाम रखने का चलन है। लोगों का मानना निराधार नहीं है। फिल्म की योजना और आरंभिक निर्माण के दौरान आनंद एल राय ने हमेशा यही कहा कि नाम तो रख लेंगे...पहले हम अपने विषय और भावनाओं को सलझा लें। कहानी पक्की कर लें। कुछ लोग पहले शीर्षक लिख कर कहानी आरंभ करते हैं। वे अपनी कहानी की संभावनाओं और उड़ान से वाकिफ होते हैं। मैा खुद अपने लेखों के शीर्षक पहले नहीं लिख पाता। लेख लिखने के बाद शीर्षक लिखता हूं। रिव्यू लिखने के बाद स्टार जड़ता हूं। मैंने साथी समीक्षकों को देखा है कि वे फिल्म के प्रीव्यू से निकलते ही स्टार बताने लगते हैं। सभी की अपनी सोच और अपना तरीका। बहरहाल,हम बात कर रहे थे