Posts

Showing posts with the label under the dome

अंडर द डोम : छाए चिंग की डाक्‍युमेंट्री

Image
चीन की छाए चिंग ने 'अंडर द डोम' नाम से यह डाक्‍युमेंट्री बनाई है।  104 मिनट की इस डाक्‍युमेंट्री में उन्‍होंने चीन में वायु प्रदूषण्‍ा के मसले को निजी और आत्‍मीय तरीके से पेश किया है। इस डाक्‍युमेंट्री का खयाल उन्‍हें गर्भ की उस संतान को लेकर आया,जिसे अभी जन्‍म लेना था। 2014 की जनवरी में पेइचिंग में 25 दिनों तक घना कोहरा छाया रहा था। वह आम घटना नहीं थी और न मौसम का कोहराम था। छाए चिंग एक खास परिप्रेक्ष्‍य में यह डाक्‍युमेंट्री पेश करती हैं। आज सुबह-सुबह फेसबुक पर मुझे इसका लिंक युवा मित्र तानसेन सेन से मिली। मैं चवन्‍नी के सभी पाठकों के लिए इसे यहां पेश कर रहा हूं। यह लिंक देखा जा रहा है और सही संदर्भ में इसकी चर्चा भी हो रही है। क्‍या भारत में कोई ऐसी डाक्‍युमेंट्री बनाएबा जो वायु प्रदूषण और पर्यवरण के मसले को इस संजीदगी से उठाए। अभी इस डाक्‍युमेंट्री की सबटायटलिंग का काम चल रहा है। वीनी-अंग्रेजी जानने वाले मदद कर सकते हैं। आप भी देखें और अपनी राय दें। इसे शेयर करें।