हिट है हमारी जोड़ी - वरुण धवन
हिट है हमारी जोड़ी - वरुण धवन -अजय ब्रह्मात्मज कायदे से अभी उन्हें एक्टिंग करते हुए पांच साल भी नहीं हुए हैं। अक्टूबर 2012 में करण जौहर के निर्देशन में बनी ‘ स्टूडेंट ऑफ द ईयर ’ मेकं लांच हुए। तब से यह उनकी आठवीं फिल्म होगी। 2014 में आई शशांक खेतान की फिल्म ‘ हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया ’ की फ्रेंचाइजी फिल्म ‘ बद्रीनाथ की दुल्हनिया ’ में वे फिर से आलिया भट्ट के साथ दिखेंगे। उनकी आठ में से तीन फिल्मों की हीरोइन आलिया भट्ट हैं। कह सकते हैं कि दोनों की जोड़ी पसंद की जा रही है। इध हिंदी फिल्मों में जोडि़यां बननी बंद हो गई हैं। वरुण व्यस्त हैं और पांच सालों में ही स्क्रीन पर उन्होंने परफारमेंस में वैरायटी दिखाई है। बातचीत की शुरूआत में सोशल मीडिया का जिक्र आ जाता है। वरुण ट्वीटर पर काफी एक्टिव हैं। वे उसका सही उपयोग करते हैं। इसके बावजूद वे कुछ अनग सोचते हैं, ’ मुझे लगता है कि सोशल मीडिया हमें एंटी सोशल बना रहा है। लोग हर बात और घटना को इंटरनेट पर डालना चाहते हैं। हमारी पूरी जिंदगी इंटरनेट तक सिमट गई है। हालांकि एक्टर के तौर पर पब्लिसिटी के लिए मैं भी इसका इ