Posts

Showing posts with the label अमिताभ बच्‍च्‍न

अमिताभ बच्‍च्‍ान के बारे में....

आज राकेश ओमप्रकाश मेहरा,आशुतोष राणा,सुरेश शर्मा,मनोज बाजपेयी,विद्या बालन,तिग्‍मांशु धूलिया,संजय चौहान,सोनू सूद,जयदीप अहलावत,राणा डग्‍गुबाती,अविनाश,कमलेश पांडे,जावेद अख्‍तर,शाजान पदमसी,जरीन खान,शक्ति कपूर,श्रेयस तलपडे,साेनाली बेंद्र,असिनएओमी वैद्य,सतीश कौशिक,कुणाल खेमू,रुमी जाफरी,अर्चना पूरन सिंह,मुग्‍धा गोडसे,गौरव सोलंकी,गुलशन देवैया,रजत बरमेचा,रुसलान मुमताज,रानी मुखर्जी,सौरभ शुक्‍ला,कल्कि कोइचलिन,सलमान खान,सुजॉय घोष,विवेक अग्निहोत्री,रजा मुराद,वरुण धवन के विचार अमिताभ बच्‍चन के बारे में....:   राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपने अनुभवों से यही कहूंगा कि अमित जी किसी पर भरोसा करहते हैं तो पूरी तरह से खुद को समर्पित कर देते हैं। उनके समर्पण से ही उनकी फिल्में निकली हैं। वे संपूर्ण एक्टर हैं। उन्हें सिर्फ एक बार सहमत करना होता है। उस सहमति के बाद वे फिर कुछ नहीं पूछते। ‘ अक्स ’ के समय तो मैं एकदम नया था , लेकिन सहमति और विश्वास के बाद मेरी पीठ पर अपना हाथ रखा। मुझे पूरा सपोर्ट दिया। कभी किसी दृश्य या संवाद पर नहीं अड़े। ( निर्देशक) : आशुतोष राणा या तो पिता महान होते हैं या पुत्

सिनेमाभाषा के नायक हैं अमिताभ-जगदीश्‍वर चतुर्वेदी

Image
आज से 11 अक्‍तूबर अमिताभ बच्‍चन के जन्‍मदिन तक बच्‍चन वार्ता जारी रहेगी। अस वार्ता में पहला लेख जगदीश्‍वर चतुर्वेदी का है। यह लेख अमिताभ बच्‍चन के 70 वें जन्‍मदिन पर जगदीश्‍वर ने लिखा था। यह प्रकाशित नहीं हो पाया था। और भी सामग्रियां हैं। उन्‍हें तो प्रकाशित करूंगा ही। आप सभी से आग्रह है कि अगर आप कुछ लिखना और बताना चाहें तो मुझे brahmatmaj@gmail.com पर भेज दें।  अमूमन अभिताभ बच्चन की अभिनयकला पर कम उनके संवादों पर ज्यादा बातें होती हैं। इसी तरह कंटेंट में एंग्रीयंग मैन प्रमुख है। एंग्रीयंगमैन से लेकर कौन बनेगा करोड़पति तक अमिताभ की साझा इमेज की धुरी है रीयल हिन्दी भाषा। एंग्रीयंग मैन की इमेज को उन्होंने विगत 20 सालों में सचेत रूप से बदला है और कन्वेंशनल पात्रों की भूमिका निभायी। कन्वेंशनल चरित्रों वे संरक्षक-अभिभावक के रूप में सामने आए।यह एंग्रीयंग मैन की बागी इमेज से एकदम उलट इमेज है। वहीं पर कौन बनेगा करोड़पति में उनका व्यक्तित्व इन दोनों से भिन्न नजर आता। इसमें अमिताभ बच्चन उदार मित्र के रूप में सामने आते हैं यह ऐसा उदार व्यक्ति है जिसके लिबरल विचारों और हाव-भाव को सहजता  के

तीन तस्‍वीरें : बोल बच्‍चन में सीनियर और जूनियर बच्‍चन

Image
सौजन्‍य अमिताभ बच्‍चन का ब्‍लॉग