Posts

Showing posts with the label नाखुश हैं फिल्‍मकार

रोज़ाना : नाखुश हैं फिल्‍मकार

Image
रोज़ाना नाखुश हैं फिल्‍मकार -अजय ब्रह्मात्‍मज फिल्‍म और टीवी डायरेक्‍टर्स के संगठन ‘ इफ्तडा ’ ने ‘ बाबूमोशाय बंदूकबाज ’ को सीबीएफसी की तरफ से मिले 48 कट्स के मामले में विरोध दर्ज किया है। विरोध दर्ज करने के लिए उन्‍होंने ‘ बाबूमोशाय बंदूकबाज ’ के डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर के साथ संगठन के अन्‍य सदस्‍य भी हाजिर हुए। इनमें ‘ उड़ता पंजाब ’ के डायरेक्‍टर अभिेषेक चौबे और ‘ लिपस्टिक अंडर माय बुर्का ’ की डायरेक्‍टा अलंकृता भीवास्‍तव भी थीं। सभी ने सीबीएफसी के साथ हुए अपने कड़वे अनुभवों को शेयर किया। उन्‍होंने आश्‍चर्य व्‍यक्‍त किया कि पिछले तीन सालों में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मंत्री बदल गए,लेकिन अध्‍यक्ष बने हुए हैं। उन्‍हें नहीं बदला जा रहा है। उनके नेतृत्‍व में सीबीएफसी लगातार अपने फैसलों में नीचे की ओर जा रही है। फिल्‍मकारों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक खौफ का माहौल सा बन गया है,जिसमें सर्टिफिकेशन के लिए फिल्‍म जमा करते समय निर्माता-निर्देशक डरे रहते हैं कि मालूम नहीं क्‍या फरमान आए ? और उन्‍हें और कितने चक्‍कर लगाने पड़ें। ‘ बामूमोशाय बंदूकबाज ’ उत्‍तर भा