रोज़ाना : बेलौस और बेलाग सलीम खान
रोज़ाना बेलौस और बेलाग सलीम खान -अजय ब्रह्मात्मज सलमान खान जिन बातों के लिए बदनाम हैं,उनमें से एक आदत उनके पिता सलीम खान में भी है। सलमान ने अपने पिता से ही यह सीखा होगा। बस पिता की तरह वे उसे अपना हुनर नहीं बना पाए। सलीम खान हर मुद्ददे पर बेलाग दोटूक बालते हैं। उनके बयानों और बातों में कोई डर नहीं रहता। विवादास्पद मुद्दों पर भी अपनी राय रखने से वे नहीं हिचकते। मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि उनके जवाब विस्तृत होते हैं,जिसमें सवाल के हर पहलुओं के साथ उन संभावित सवालों के भी जवाब होते हैं जो बाद में पूछ जा सकते हैं। आज के मीडियाकर्मियों के लिए उनके जवाबों में से प्रासंगिक पक्तियां छांट पाना मुश्किल काम होता है। एक बार मैंने उनका नंबर मांगा और पूछा कि कब फोन करना ठीक होगा। और क्या वे फोन उठाते या बुलाने पर आ जाते हैं। उनका जवाब था, ’ मैं तो रौंग नंबर पर आधे घंटे बातें करता हूं। आप फोन करना। खाली रहा तो उठा लूंगा। ‘ यह दीगर सच्चाई है कि वे मीडिया से बातें करना अधिक पसंद नहीं करते। बेटे सलमान खान की फिल्म रिलीज हो या वे किसी विवाद में उलझे हों तो स्पष्टीकरण देने आ जाते