Posts

Showing posts with the label लुंगी

हिंदी फिल्‍मों में लुंगी

Image
डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्‍म जेड प्‍लस में असलम पंचरवाला बने आदिल हुसैन ने लुंगी पहनी है। फिल्‍म के पोस्‍टर में इसका इस्‍तेमाल किया गया है।  हिंदी फिल्‍मों में याद करें तो मुसलमान चरित्रों को लुंगी में दिखाने का चलन रहा है। तब वे त्‍याग की मूर्ति और हीरो के लिए कुर्बान होन वाले पड़ोसी थे। मणि रत्‍नम की रोजा के बाद उन्‍हें पठानी शूट दे दिया गया है। वे ज्‍यादातर आतंकवादी हो गए हैं।  और पहले जाएं तो महमूद ने अपनी कुछ फिल्‍मों में बेहिचक लुगी पहनीत्र कुंवारा बाप और सबसे बड़ा रुपैया में वे लुगी में नजर आए। दक्षिण भारतीय किरदारों को निभाते समय भी उन्‍होंने सफेद लुंगी पहनी। यह उसी का असर था कि चेन्‍नई एक्‍सप्रेस में शाह रुख खान ने स्‍वयं लुगी पहनी। उन्‍होंने दीपिका पादुकोण को भी नहीं छोड़ा। साथ में हनी सिह तो लुंगी उंािम ही आ गयात्र फिर तो लुंगी पहन कर हालीवुड के स्‍टार केविन स्‍पेसी तक ले लुंगी पहन कर ठुमके लगाए।  अमिताभ बच्‍चन ने सौदागी,डॉन और देश प्रेमी में लुगी पहनी। उन्‍होंने हेमामालिनी के लिए लुंगी पहन कर ही खातून की खिदमत में  गीत गाया। अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म अग्निपथ मे