बॉम्बे वेल्वेट के गीत -मोहब्बत बुरी बीमारी
मोहब्बत बुरी बीमारी लगी तूझे तो तेरी जि़म्मेदारी मोहब्बत बुरी बीमारी ये बेरहम जिसको काटे पानी नहीं दारू वो मांगे महबूब की तस्वीर टांगे लगती है हल्की पड़ती है भारी मोहब्बत बुरी बीमारी छूने से होती नहीं ये नज़रों के रस्ते से आए झगड़ा है इसका अक़ल से मासूम दिल पे क़ब्ज़ा जमाए सूरत से भोली नियत शिकारी मोहब्बत बुरी बीमारी