धूम 3 का मोशन पोस्टर
धूम 3 के इस मोशन पोस्टर को देखें। इस में आमिर खान की केवल पीठ दिखाई दे रही है। मुझे तो लगता है कि भविष्य में पोस्टर की परिभाषा बदल जाएगी। तब यह कागज पर नहीं छपा करेगा।डिजिटल तरीके से उसे तैयार किया जाएगा और वैसे ही देखा जाएगा। शहर की दीवारें पोस्टरों से खाली होंगी। मुख्य रूप से मैट्रो शहरों में यह होगा। छोटे शहरों और कस्बों में पोस्टर के बगैर काम नहीं चलेगा। क्या सोचते हैं आप ?