अनमाेल है हर आइडिया - कौस्तुभ नारायण नियोगी
-अजय ब्रह्मात्मज पूजा भट्ट की फिल्म ‘ कैबरे ’ के निर्देशक हैं कौस्तुभ नारायण नियोगी। ‘ कैबरे ’ उनकी पहली फिल्म है। इसे उन्होंने लिखा और निर्देशित किया है। ‘ पानी पानी ’ समेत इस फिल्म के तीन गीतों के गीतकार और संगीतकार भी हैं कौस्तुभ। जिंदगी के पचास वसंत पार कर चुके कौस्तुभ विज्ञापन की दुनिया से वास्ता रखते हैं। कम समय में ही विज्ञापन की दुनिया में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके कौस्तुभ उद्यमी बनने की कोशिश में धन और ध्यान गंवा चुकने के बाद कुछ नया करने की ललक में फिलमों से जुड़े। पूजा भट्ट ने उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने ही कौस्तुभ को गहन नैराश्य से निकलने में मदद की। उनमें विश्वास जताया कि वे कुछ कर सकते हें। खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं,क्योंकि वे नैचुरल किस्सागो हैं। जिंदगी के अनुभव और बेतरतीबी ने उन्हें समृद्ध किया है। हमारी मुलाकात पूजा भट्ट के ऑफिस में होती है। पूछने पर बेफिक्र और बेलौस अंदाज में वे खुद के बारे में बताते हैं, ’ कोलकाता और जमशेदपुर से पढ़ाई पूरी करने के बाद विज्ञापन की दुनिया में मुंबई आ गया। जल्दी तरक्कियां हुईं और में महज 30