Posts

Showing posts with the label पगडंडियों पर भी चलती हैं अनुष्‍का शर्मा

सिनेमालोक : पगडंडियों पर भी चलती हैं अनुष्‍का शर्मा

Image
सिनेमालोक पगडंडियों पर भी चलती हैं अनुष्‍का शर्मा -अजय ब्रह्मात्मज महिला दिवस के अवसर पर   हिंदी सिनेमा में महिलाओं की मजबूत होती स्थिति और बढ़ते महत्‍व पर लेख पढ़ने को मिल जाएंगे। इन सामान्‍य लेखों में दो-चार फिल्‍मों और कलाकारों के बहाने मोटी धारणाआं और उदाहरणों से बताया जाएगा कि हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में महिलाओं को मौके मिलने लगे हैं। मैं इस स्‍तंभ में अनुष्‍का शर्मा के बारे में विशेष तौर पर यह रेखांकित करना चाहूंगा कि उन्‍होंने हीरोइनों की भेड़चाल के बीच खुद के लिए खास जगह बनाई और मौके हासिल किए। उन्‍होंने किसी और का इंतजार नहीं किया। उन्‍होंने स्‍वयं अवसर बनाए और उनका सही सदुपयोग किया। हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘ परी ’ रिलीज हुई है। इसकी कामयाबी के साथ वह अपनी सोच और सफलता में एक कदम और आगे बढ़ गई हैं। उन्‍होंने साबित किया है कि ग्‍लैमर और फैशन से बाहर रह कर भी नाम और दाम पाया जा सकता है। दस साल पहले 12 दिसंबर 2008 को उनकी पहली फिल्‍म ‘ रब ने बना दी जोड़ी ’ रिलीज हुई थी। यशराज फिल्‍म्‍स के लिए इसका निर्देशन स्‍वयं आदित्‍य चोपड़ा ने किया था। किसी नई अभिनेत्री की इससे